रायपुर।
जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के विविध कार्यों के साथ-साथ ‘समस्या मार्गदर्शन एवं दर्शन पर्व’ का आयोजन आगामी 08 नवम्बर 2025 को किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच रायपुर जिले के हाथी भांठा मैदान, पुराना रायपुर में आयोजित होगा।
इस अवसर पर जगद्गुरु श्री नरेन्द्राचार्य महाराज अपने प्रवचन के माध्यम से जनकल्याण, आध्यात्मिकता और जीवन मूल्यों पर मार्गदर्शन देंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य है— “तुम जियो, दूसरों को जीने दो” — जो समाज में सेवा, सहयोग और सद्भाव का संदेश देता है।
📘 संस्थान के प्रमुख सामाजिक कार्य :
जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे जनसेवा उपक्रमों में प्रमुख हैं —
1️⃣ शैक्षणिक उपक्रम –
नरेन्द्राचार्य महाराज एजुकेशन इंस्टीट्यूट के माध्यम से निर्धन बच्चों को निःशुल्क प्रवेश, शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण और टेक्निकल ट्रेनिंग दी जा रही है।
मुंबई क्षेत्र में 1000 से अधिक गरीब व आदिवासी बच्चे स्वरोज़गार प्राप्त कर चुके हैं।
2️⃣ चिकित्सा सेवा –
संस्थान द्वारा संचालित अस्पतालों में निःशुल्क इलाज, भोजन और दवाइयाँ दी जाती हैं। कोरोना महामारी के समय भी नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई।
3️⃣ एम्बुलेंस सेवा –
देश की 6 प्रमुख महामार्गों पर 53 एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से 24 घंटे निःशुल्क आपातकालीन सेवा दी जा रही है।
4️⃣ ब्लड डोनेशन एवं नेत्रदान शिविर –
हर वर्ष हजारों जरूरतमंदों को जीवनदान देने हेतु रक्तदान और नेत्रदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
अब तक संस्थान के माध्यम से 158 मरणोपरांत देहदान और 59 अंगदान संपन्न हो चुके हैं।
5️⃣ पर्यावरण एवं वृक्षारोपण अभियान –
देशभर में लाखों पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
6️⃣ नशा मुक्ति अभियान –
पिछले 25 वर्षों से निरंतर नशामुक्त भारत हेतु प्रवचन एवं जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससे अब तक 3 लाख से अधिक लोग नशा मुक्त हो चुके हैं।
7️⃣ निःशुल्क वेद पाठशाला –
संस्थान द्वारा 50 बालिकाओं के लिए परमणी पीठ, महाराष्ट्र में निःशुल्क वेद पाठशाला का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिसमें 2025–26 सत्र के लिए 40 बालिकाओं को प्रवेश दिया गया है।
—
📅 विशेष आयोजन
समस्या मार्गदर्शन पर्व
🗓️ दिनांक: 08 नवम्बर 2025 (शनिवार)
🕖 समय: प्रातः 7:00 से 8:00 बजे
📍 स्थान: हाथी भांठा मैदान, पुराना रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.)
संस्थान ने समस्त श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक और सामाजिक पर्व का लाभ प्राप्त करें।
