बीरगांव।
छठ पर्व के पावन अवसर पर व्रतधारी माताओं–बहनों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए व्यास तालाब (वार्ड क्र. 28) में पचरी घाट निर्माण की मांग को लेकर छठ पूजा समिति व्यास तालाब एवं वार्ड पार्षद इकराम अहमद ने विधायक श्री मोतीलाल साहू जी को अवगत कराया।
जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ने तत्काल घाट निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, पूजा समिति सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने विधायक जी के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया। समिति एवं पार्षद इकराम अहमद ने मोमेंटो भेंट कर विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।
पार्षद इकराम अहमद ने कहा —
> “हमें पूर्ण विश्वास है कि विधायक जी के द्वारा घोषित राशि शीघ्र ही निगम को प्राप्त होगी, जिससे व्यास तालाब में घाट निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ कर व्रतधारी माताओं–बहनों की परेशानी दूर की जा सके।”
छठ पूजा समिति एवं स्थानीय लोगों ने भी विधायक जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग से व्यास तालाब का विकास कार्य और गति पकड़ेगा।
