बिरगाँव/रायपुर। वार्ड क्रमांक 28 स्थित व्यास तालाब सहित बिरगाँव नगर निगम क्षेत्र के सभी छठ तालाबों का आज महापौर नंदलाल देवांगन ने निरीक्षण किया। छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए तालाबों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों का जायज़ा लिया गया।

 

इस दौरान पार्षद इक़राम अहमद ने बताया कि छठ पूजा के लिए वार्ड और निगम क्षेत्र के सभी घाटों पर 27 अक्टूबर के पहले सफाई कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।

 

महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और समय सीमा में सभी व्यवस्थाएँ पूरी की जाएँ, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है।

Share.
Exit mobile version