रायपुर/23 अक्टूबर 2025प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में दीपावली के तीन दिनों के दौरान 45 से अधिक मारपीट व चाकूबाजी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय पूरे प्रदेश में दर्जनों हत्या और हत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ रही है।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गोलीबारी जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी भी बढ़ने का दावा उन्होंने किया।

उन्होंने कहा कि जेलों के अंदर भी अपराध बेलगाम हो चुके हैं। अपराधियों को सत्ता पक्ष के संरक्षण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया है, क्योंकि अपराधियों की पहुँच सत्ता के हुक्मरानों तक है।

राजधानी रायपुर चाकूपुर बन गया”

बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद राजधानी में सरेआम गोलीबारी की पाँच घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर अब सुरक्षित नहीं रहा और यह चाकूपुर बन चुका है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रोज हत्या की घटनाएं हो रही हैं। कवर्धा, बलौदाबाजार, सूरजपुर और जगदलपुर में जनता कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतर चुकी है, लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

सरकार अपराधियों की संरक्षक बन गई है”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर गंभीर नहीं हैं। सरकार अपराधियों पर लगाम कसने की बजाय उनकी संरक्षक बनती जा रही है। उनकी प्राथमिकता में कानून व्यवस्था है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार निकम्मी और लाचार हो चुकी है —

> “मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही, गृहमंत्री से गृह विभाग नहीं संभल रहा।”

Share.
Exit mobile version