रायपुर. महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी काउंसिलिंग 2025-26 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पीएचडी काउंसिलिंग प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि 10 से 22 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11ः30 बजे तक) निर्धारित की गई है. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्रवीण्य सूची के आधार पर प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय आबंटन 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को 28 से 29 अक्टूबर 2025 के बीच विश्वविद्यालय परिसर, सांकरा-पाटन दुर्ग में दस्तावेज परीक्षण के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा कर सीट की पुष्टि 28-29 अक्टूबर 2025 तक करनी होगी. सीट आवंटन के बाद यदि किसी कारणवश सीट सुरक्षित नहीं हो पाती तो अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित स्पॉट एवं कन्वर्शन राउंड में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा. काउंसिलिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी.

Share.
Exit mobile version