CSEB जे.ई. हिमांशु शुक्ला का लापरवाह रवैया चर्चा में
रायपुर।
छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड भनपुरी जोन (CSEB) के जे.ई. हिमांशु शुक्ला का रवैया इन दिनों सवालों के घेरे में है।
पत्रकार टोमन दास बंजारे ने बताया कि उन्होंने आम जनता की समस्या को उठाने और शिकायत दर्ज कराने के लिए जे.ई. हिमांशु शुक्ला से संपर्क किया। पहले तो अधिकारी ने उनकी बात गंभीरता से नहीं सुनी, और दोबारा फोन करने पर उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “मैं शिकायत नहीं देखता।”
पत्रकार का कहना है कि एक पत्रकार के साथ यदि इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव किया जाता होगा? जनहित से जुड़े मुद्दों को दरकिनार करना न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि पद की गरिमा पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है।
बिजली समस्या पर भी लापरवाही
01 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे से वार्ड क्रमांक 15 में बिजली का संकट गहराया हुआ है। पेड़ गिरने से केबल लाइन बंद हो गई और करंट प्रवाहित हो रहा था। इस संबंध में वार्ड 15 के पार्षद डॉ. एस.आर. पात्रे ने संबंधित अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन संतोषजनक जवाब तो दूर, समस्या का समाधान तक नहीं किया गया। अभी तक लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है।
जनता में नाराज़गी
इस घटना से क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों में नाराज़गी है। लोग पूछ रहे हैं कि—
👉 जब शिकायत दर्ज कराने पर भी समाधान नहीं मिलेगा, तो आम जनता कहाँ जाए?
👉 क्या संवेदनशील मामलों में भी इस तरह की लापरवाही उचित है?
जनसेवा का दायित्व निभाने वाले अधिकारियों से जनता यही अपेक्षा रखती है कि वे संवेदनशील, जवाबदेह और सक्रिय रहें। लेकिन इस तरह का रवैया व्यवस्था पर अविश्वास को जन्म देता है। अब देखना होगा कि विभाग इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।
