कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. तेज रफ्तार बाईक पर सवार 3 युवक सीधे रोड किनारे लगे एक खंभे से जा टकराए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार सुबह हुए इस हादसे का CCTV वीडियो आज दूसरे दिन सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन जांगड़े के रूप में हुई. मृतक और उसके दोनों साथी पाली गांव के रहने वाले हैं. वे किसी काम से कटघोरा आए थे और लौटते समय उनकी तेज रफ्तार बाईक मदनपुर टोल गेट के पास तेज रफ्तार बाइक बूम बैरियर से टकराकर खंभे से जा भिड़ी.

सूचना मिलने पर 112 और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने 24 वर्षीय अमन जांगड़े को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों का हालचाल जाना और मृतक का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share.
Exit mobile version