बिजली बिल में वृद्धि से गरीब ज्यादा प्रभावित – जयराम साहु

 

रावा भाठा।

अभी वर्तमान में बिजली दरों में वृद्धि का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। महंगाई पहले से बढ़ी हुई है और ऐसे में बिजली की कीमत बढ़ना आम लोगों, किसानों, छोटे व्यवसायियों और गरीब वर्ग पर और बोझ डाल रहा है।

 

कांग्रेस पार्टी युवा नेता जयराम साहु, रावा भाठा ने कहा कि इसे जनता की जेब पर डाका कहना सही होगा क्योंकि – आमदनी उतनी नहीं बढ़ रही, लेकिन खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिजली हर घर और हर कारोबार की बुनियादी जरूरत है। बढ़ी हुई दर से मध्यमवर्गीय और गरीब तबके पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि बिजली उद्योग से जुड़ी रोजमर्रा की चीजें महंगी हो जाती हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ की जल, जंगल, जमीन और बिजली को बेच कर आम जनता को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

 

Share.
Exit mobile version