📰 एसडीएम अभिलाषा पैंकरा ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन – केक काटा, न्योता भोज कराया और दिए उपहार
आरंग।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अभिलाषा पैंकरा का जन्मदिन इस बार खास रहा। उन्होंने बुधवार को अपना जन्मदिन शासकीय प्राथमिक शाला रसनी के विद्यार्थियों के बीच मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल बच्चों के साथ केक काटा, बल्कि न्योता भोज कराकर उन्हें खुशियों से भर दिया।
🎂 बच्चों का अनमोल तोहफ़ा
बच्चों ने अपने हाथों से बनाए फूलों के गुलदस्ते भेंट किए, जिसे एसडीएम अभिलाषा ने अपने जीवन का “अनमोल तोहफ़ा” बताया।
🍲 न्योता भोज में परोसा स्नेह
भोज में बच्चों को खीर, पूड़ी, केला, केक और चॉकलेट परोसे गए। स्वयं एसडीएम ने भी प्रसन्नता से बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
👧 बच्चों से बातचीत और सपनों पर चर्चा
भोजन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनके सपनों और गोल के बारे में पूछा। बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, फौजी, टीचर और प्रधानमंत्री बनने की इच्छाएँ साझा कीं। इस पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा –
👉 “यदि रोज स्कूल आओगे, गुरुजनों की बात मानोगे और होमवर्क करोगे, तो निश्चय ही कामयाबी मिलेगी।”
📚 उपहार और प्रेरणा
कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी को कलर बुक, कलर बॉक्स और लेखनी उपहारस्वरूप दी गई। बच्चों ने गीत, शायरी और कविता के माध्यम से एसडीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
🌱 शिक्षा और नवाचार पर जोर
एसडीएम अभिलाषा ने जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन घंटी और हरियर स्कूल जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली और स्कूल के प्रिंट रिच वातावरण की प्रशंसा की।
👶 आंगनबाड़ी में भी मनाया जन्मदिन
इसी क्रम में उन्होंने रविदास नगर अंबेडकर वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र में भी बच्चों के साथ केक काटा, न्योता भोज कराया और उपहार दिए।
🎉 इस अवसर पर नायब तहसीलदार गजानन सिदार, पटवारी सरिता ध्रुव, प्रधान पाठक रसनी संतोष कुमार चंद्राकर, प्रधान पाठक गुखेरा अरविंद वैष्णव, शिक्षक रत्नावली चंद्राकर, चित्रकांत चंद्राकर, धनपाल कुर्रे, ममता देवांगन सहित कर्मचारी व महिला मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
—
👉 यह ख़बर एक प्रेरणादायक संदेश देती है कि जब प्रशासनिक अधिकारी अपने विशेष दिन को बच्चों के साथ बाँटते हैं, तो न केवल बच्चों को खुशी मिलती है बल्कि शिक्षा और भविष्य निर्माण के प्रति उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
