छत्तीसगढ़ में सुनियोजित विकास की ओर अग्रसर नवा रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
📍 रायपुर, 06 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक लेकर राज्य की राजधानी नवा रायपुर के सुनियोजित और भविष्योन्मुखी विकास पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “नवा रायपुर का सुव्यवस्थित विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।” यह शहर देश की सबसे आधुनिक और आकर्षक राजधानियों में से एक है, जहां आईआईएम, ट्रिपल आईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पहले से ही मौजूद हैं।
बैठक में वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सीईओ एनआरडीए श्री चंदन कुमार, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अवनीश शरण, रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आकाश छिकारा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
✅ भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विस्तारित होंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भविष्य में नवा रायपुर में जनसंख्या और बसाहट बढ़ने की संभावना है, ऐसे में नागरिक सुविधाओं को समय रहते विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए परमालकसा-खरसिया नई रेल लाइन को नवा रायपुर से जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करते हुए निर्देश दिए। इससे नवा रायपुर में यातायात और संपर्क व्यवस्था और बेहतर होगी।
🛣️ भारत माला एक्सप्रेस-वे और लॉजिस्टिक हब की दिशा में कदम
विशाखापट्टनम को जोड़ने वाले भारत माला एक्सप्रेस-वे की प्रगति पर जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में एक लॉजिस्टिक हब की आवश्यकता जताई। अधिकारियों ने बताया कि 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है, और इसके पूरा होते ही रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 100 किमी कम हो जाएगी, जिससे आयात-निर्यात और औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा।
🌳 ग्रीन कैपिटल की ओर नवा रायपुर: ऑक्सीजोन और हरियाली पर विशेष ध्यान
बैठक में ऑक्सीजोन निर्माण के तहत पीपल, बरगद, नीम, करंज, अशोक, अमलतास, गुलमोहर आदि पौधों के रोपण एवं विकास की स्थिति की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने हरित राजधानी के रूप में नवा रायपुर की छवि को और निखारने पर जोर दिया।
🏢 नई योजनाएं: आयोग भवन, हॉस्टल, अस्पताल और थाना
बैठक में यह जानकारी दी गई कि नवा रायपुर क्षेत्र में आने वाले समय में आयोग बिडिंग कॉम्प्लेक्स, वर्किंग वूमन हॉस्टल, 100 बिस्तर अस्पताल, तथा नवीन थाना की स्थापना का प्रस्ताव भी है। मुख्यमंत्री ने आबंटित भूखंडों के समुचित उपयोग पर भी बल दिया।
🧭 प्रमुख संस्थाएं जिनकी समीक्षा की गई:
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल
नगर तथा ग्राम निवेश विभाग
छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)
रायपुर विकास प्राधिकरण
मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवा रायपुर के विकास में कोई कोताही न बरती जाए और हर योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।
—
📲 समाचार स्रोत: satyakeanjor.com
👉 ऐसे ही विश्वसनीय और प्रामाणिक खबरों के लिए जुड़े रहिए –
🔗 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ें 👉👉https://whatsapp.com/channel/0029Vb5i4ll6WaKugH
📢 समाचार और डिजिटल विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 📞 7974174059