रायपुर, 22 जून 2025 – अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज रायपुर स्थित कलेक्टर गार्डन में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हरिशंकर शुक्ल जी और राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी के मार्गदर्शन में किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेश चौधरी, तथा रायपुर जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए जिला अध्यक्षों और संगठन पदाधिकारियों ने उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।
🗣️ मुख्य विषय रहे चर्चा के केंद्र में:
* उपभोक्ता जागरूकता और ठगी से सुरक्षा पर विशेष मंथन खाद्य पदार्थों में मिलावट और उसकी रोकथाम *
पेट्रोल-डीजल में मिलावट की शिकायतों पर सतर्कता
हॉलमार्क और ISI मार्क की प्रमाणिकता पर जागरूकता
ठगी से बचाव और जन-जागरूकता की रणनीतियाँ
बैठक का प्रमुख उद्देश्य जनचेतना फैलाना, उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना, और प्रदेश स्तर पर ठगी के विरुद्ध अभियान चलाना रहा।
👥 उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
प्रदेश अध्यक्ष – श्री खुलेश वर्मा
प्रदेश कोषाध्यक्ष – श्री शैलेश चौधरी
रायपुर जिला अध्यक्ष – श्री दुर्गेश वर्मा
बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष – श्री मिथलेश वर्मा
रायपुर जिला महासचिव – श्रीमती मंजू जायसवाल
श्री लोकेश वर्मा, श्री टोमन दास बंजारे, श्री हेमचंद वर्मा
श्री संजय वर्मा, श्री इंद्र कुमार वर्मा, श्री रोहित वर्मा
श्री पोषण बांधे, श्री मनोज वर्मा, श्री विनोद कश्यप
श्री दिलीप शर्मा (राजनांदगांव जिला अध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में उपभोक्ता संरक्षण और जागरूकता अभियान को गति दी जाएगी।