*उज्जैन में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न*
उज्जैन (म.प्र.) – उपभोक्ता आंदोलन को नई ऊर्जा देने और जनजागरूकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपभोक्ता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की ओर से किया गया, जिसमें देशभर से संगठन के प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
🏛️ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
इस राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन की मंत्री एवं नगर निगम उज्जैन की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती कलावती यादव जी ने किया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आमजन को उनके अधिकारों की जानकारी देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठगी और धोखाधड़ी से बचाव के लिए उपभोक्ताओं को शिक्षित करना अनिवार्य है।
📚 प्रशिक्षण, व्याख्यान और जागरूकता
कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, उत्पादों की गुणवत्ता, कीमत, मात्रा, और सेवा से संबंधित अधिकारों पर गहन व्याख्यान दिए गए। पेट्रोलियम उत्पादों की शुद्धता जांचने तथा खाद्य अपमिश्रण पहचानने की ट्रेनिंग भी दी गई, जिसमें जिला सहायक खाद्य अधिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रचार सामग्रियाँ वितरित की गईं, जिन्हें विभिन्न जिलों में जागरूकता के लिए उपयोग किया जाएगा।
🧘 आध्यात्मिक सहयोग भी जुड़ा
महामंडलेश्वर शैलेषानंद महाराज जी (उज्जैन आश्रम) ने उपभोक्ता शिक्षा को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने इस प्रयास को “समाज हित में एक आवश्यक पहल” बताया।
🌍 देशभर से आए प्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम भारतद्वाज, राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत, प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री बिमलेश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेश चौधरी सहित छत्तीसगढ़ की जिला टीम और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ इकाई से प्रमुख उपस्थिति:
दुर्गेश वर्मा (जिलाध्यक्ष, रायपुर)
मंजू जायसवाल (महिला महासचिव)
मिथलेश वर्मा, मोहित मरकाम, ओम नारायण साहू, टोमन बंजारे (रायपुर)
माला देशमुख, आशा हरदेल, खुशबू साहू, संजय खोबरागड़े, एम.आर. पाटिल, नरेंद्र जनबंधु, लोकेश वर्मा, डॉ. संजय वर्मा, विजय सिंह, सुरेंद्र मोहंदी, विनोद कश्यप, दिलीप शर्मा, मनोज वर्मा, तुलसी, रेशमी साहू जराही, सुरेश वर्मा, राजू साहू, गज्जू साहू, ईशान बघेल, प्रांजल लाउट्रे सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
🧾 BIS और हॉलमार्क पर जागरूकता
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के श्री पांडेय जी ने ISI और हॉलमार्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त सामान खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर खरीदारी के बाद बिल अवश्य लें, यह उपभोक्ता का कानूनी अधिकार है।
📍 छत्तीसगढ़ में अभियान की योजना
राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन पर्वत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा ने बताया कि रायपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के हर जिले में संगठन उपभोक्ता अधिकारों को लेकर व्यापक अभियान चलाने की योजना बना चुका है।
—
✅ निष्कर्ष:
यह अधिवेशन केवल एक प्रशिक्षण नहीं बल्कि उपभोक्ता जागरूकता की एक सशक्त आवाज बनकर सामने आया है। संगठन का यह प्रयास निश्चित रूप से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएगा और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा।