*अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा जातिगत जनगणना में पृथक पहचान का ज्ञापन *

रायपुर, 14 जून 2025
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भेंट कर राष्ट्रीय जातिगत जनगणना में अग्रवाल जाति को पृथक रूप से दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भी सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अग्रवाल समाज परंपरागत रूप से व्यापार और वाणिज्य से जुड़ा रहा है, परंतु ब्रिटिश शासन काल से ही जनगणना में अग्रवाल समाज को ‘बनिया’ अथवा ‘वैश्य’ के नाम से ही दर्ज किया जाता रहा है। इस त्रुटि को अब सुधारने का अनुरोध समाज द्वारा किया गया। संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल बॉबी ने ज्ञापन का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए गर्व का विषय है कि भारत सरकार आगामी जनगणना में सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत आंकड़े भी एकत्र करने जा रही है। इसी के तहत समाज चाहता है कि अग्रवाल जाति का नाम फार्म की जाति सूची में पृथक रूप से जोड़ा जाए।

सरगुजा के संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की गूंज है। उन्होंने समाज के सेवा कार्यों की जानकारी भी दी तथा मुख्यमंत्री को समाज के आगामी बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना के विषय पर अपनी सहमति जताते हुए समाज के इस प्रयास की सराहना की और इसे केंद्र सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में सूरजपुर से राजेश महालवाला, मुकेश गर्ग, बिलासपुर से प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल नंदू, प्रांतीय संगठन मंत्री अजय खेतान, भीमसेन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संजय अग्रवाल
प्रांतीय महामंत्री

 

 

Share.
Exit mobile version