रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल खिताब जीतने का सपना आखिरकार पूरा हो गया. फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया. फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले.

 

IPL 2025 Awards Full List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता. 3 जून (मंगलवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी जहां पहली बार आईपीएल चैम्पियन बनी है, वहीं पंजाब किंग्स की पहली खिताबी जीत का इंतजार अब भी कायम है.

आईपीएल 2025 में फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले.

आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी

• विजेता टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 20 करोड़ रुपये

• उप-विजेता (पंजाब किंग्स)- 12.5 करोड़ रुपये

• तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये

• चौथे नंबर वाली टीम (गुजरात टाइटन्स)- 6.5 करोड़ रुपये

 

इन्हें भी मिले अवॉर्ड्स

• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- साई सुदर्शन (759 रन), 10 लाख रुपये

• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट), 10 लाख रुपये

• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये

• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सूर्यकुमार यादव, 15 लाख रुपये

• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी, Tata Curv ईवी कार

• सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- निकोलस पूरन, 10 लाख रुपये

• सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल- मोहम्मद सिराज, 10 लाख रुपये

• सीजन का सबसे बेहतरीन कैच- कामिंदु मेंडिस, 10 लाख रुपये

• सीजन में सबसे ज्यादा चौके- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये

• फेयर प्ले अवार्ड: चेन्नई सुपर किंग्स

• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन), 50 लाख रुपये

 

 

 

­

Share.
Exit mobile version