*दिनांक: 15 मई 2025*

*सुशासन तिहार–2025 के अंतर्गत भानसोज में आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित समाधान*

*गुरु खुशवंत साहेब ने की समस्याओं की सीधी सुनवाई, ग्रामीणों को मिला तत्काल लाभ*

 

आरंग/रायपुर–आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानसोज में आज सुशासन तिहार–2025 के अंतर्गत समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन, गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं एवं मांगें रखीं, जिनका तत्काल निराकरण संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। गुरु खुशवंत साहेब ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान ही असली सुशासन है और यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और समाधान सुनिश्चित करें।

 

शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र, विधवा/विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित कई योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।

 

इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, जिला कलेक्टर, जिला सीईओ, एसएसपी, सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे शासन और जनता के बीच की दूरी कम हुई है।

Share.
Exit mobile version