नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर रोहित ने T20 क्रिकेट के जीते हुए मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी 6000 रन पूरे कर लिए हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने लिए बड़े फैसले, वाघा बॉर्डर और हवाई क्षेत्र किया बंद

फॉर्म में लौटे ‘हिटमैन’

IPL 2025 के शुरुआती 7 मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास ना कर पाने वाले रोहित शर्मा ने अब जोरदार वापसी की है। 23 अप्रैल को खेले गए 41वें मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन (8 चौके, 3 छक्के) की तेजतर्रार पारी खेली। यह इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी थी। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन बनाए थे। 9 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब रोहित ने एक आईपीएल सीजन में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं।

मुंबई इंडियंस की दमदार जीत

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी निर्णायक साबित हुई।

टी20 के जीते मैचों में 8056 रन

रोहित शर्मा अब तक T20 क्रिकेट में 8056 रन जीत वाले मैचों में बना चुके हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक बड़े खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि मैच जिताऊ खिलाड़ी भी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version