राजिम। राजिम के किरवई गांव में बीते बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में फिंगेश्वर के जामगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दलदल भरे तालाब में जा गिरी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. नितेश सिन्हा अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव के निवासी थे और किसी कार्य से राजिम की ओर आए हुए थे। देर रात लौटते समय किरवई गांव के पास अचानक उनका कार से नियंत्रण हट गया और कार असंतुलित होकर सीधा तालाब में जा घुसी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजिम पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक डॉ. सिन्हा की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जामगांव स्वास्थ्य केंद्र के सहकर्मी और अधिकारी स्तब्ध हैं।

Share.
Exit mobile version