सतनामी समाज एवं बलौदा बाजार जिला के लिए गौरव का क्षण — मोहन बंजारे

 

पलारी, 6 नवम्बर 2025।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष रजत जयंती महोत्सव 2025 के समापन समारोह में आज का दिन बलौदा बाजार जिला और सतनामी समाज के लिए गर्व का क्षण बन गया।

 

राज्योत्सव के भव्य मंच पर देश के उपराष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रेमन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ।

 

इस अवसर पर गुरु घासीदास चेतना सम्मान 2025 से ग्राम छड़ियां, पलारी निवासी और सुप्रसिद्ध पंथी भजन कलाकार शशि सतनामी गायकवाड़ को सम्मानित किया गया।

 

🙏 सतनाम संदेश के युवा वाहक

 

शशि सतनामी गायकवाड़ ने सतनाम भजन और गुरु घासीदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का अमूल्य कार्य किया है। कम उम्र में भक्ति, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

 

💬 मोहन बंजारे बोले — “बलौदा बाजार और समाज के लिए गौरव का क्षण”

 

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे ने कहा —

 

> “शशि सतनामी गायकवाड़ जी ने अपने कार्यों से बलौदा बाजार जिला और संपूर्ण सतनामी समाज का गौरव बढ़ाया है। यह सम्मान पूरे समाज की उपलब्धि है।”

 

 

 

उन्होंने शशि सतनामी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 

🌺 आभार व्यक्त किया

 

सम्मान प्राप्ति पर शशि सतनामी गायकवाड़ ने कहा कि वे इस सम्मान से अत्यंत अभिभूत हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद, केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, धर्म गुरु गुरु बालदास जी, गुरु परिवार एवं बलौदा बाजार जिले के सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

प्रदेश अध्यक्ष एल. एल. कोशले, मोहन बंजारे सहित समाज के अनेक प्रमुखजनों, कलाकारों और जनप्रतिनिधियों ने भी शशि सतनामी जी को सम्मान मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Share.
Exit mobile version