• *सकरी पंचायत में नवरात्र पर्व को लेकर चला स्वच्छता अभियान*

 

सकरी (ग्राम पंचायत)। नवरात्र पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत सकरी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सरपंच सोनल प्रशांत कुर्रे एवं नारायण कुर्रे ( पूर्व मंडी अध्यक्ष)जी के मार्गदर्शन में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मिलकर पंडालों के सामने एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया।

 

पंच लोमेश ध्रुव, करण यादव, चंदू यादव, जागेश्वर कुर्रे, अरुण लहरी, मनीष निर्मलकर, तरुण जंघेल, भुरू साहू और लक्मन सिन्हा ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सफाई अभियान को सफल बनाया। इस दौरान कचरा निस्तारण, झाड़ू लगाना और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

 

ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही नवरात्र पर्व की भव्यता और भी बढ़ेगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता को आदत बनाएं और आने वाले त्यौहारों को स्वच्छ व सुरक्षित माहौल में मनाएं।

Share.
Exit mobile version