*रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने दी स्व. होरी लाल देवांगन जी को श्रद्धांजलि*
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, नगर निगम बीरगांव के पार्षद एवं बीरगांव मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री होरी लाल देवांगन जी की श्रद्धांजलि सभा में आज विधायक श्री मोतीलाल साहू जी शामिल हुए।
उन्होंने स्व. देवांगन जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि –
“भगवान से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह असहनीय क्षति सहने की शक्ति प्रदान करें।”
📌 श्रद्धांजलि सभा में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
श्री नंदे साहु (अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण)
श्री रमेश सिंह ठाकुर(भाजपा जिला अध्यक्ष)
श्री ओमप्रकाश साहु (नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम बीरगांव)
योगेश साहु (अध्यक्ष बीरगांव मंडल)
भागीरथी यादव (अध्यक्ष मां बंजारी मंडल)
श्री केहरू साहु(पार्षद)
श्री पावन साहु(पूर्व पार्षद)
श्री मालिक राम साहु (शाला समिति अध्यक्ष)
भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड की जनता बीरगांव मंडल एवं मां बंजारी मंडल के सदस्य एवं महिला सदस्य भी उपस्थित थे।
अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ॐ शांति!
