*विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न*
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने किया 600 से अधिक शिक्षकों का सम्मान
आरंग/05 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर आरंग के अंबेडकर मांगलिक भवन में विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने 600 से भी अधिक शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण का सच्चा प्रेरक बताया।
मंत्री गुरु खुशवंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“शिक्षक ही शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाकर बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करते हैं। बच्चों के समग्र विकास में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक शांति के प्रवर्तक, सपनों को साकार करने वाले प्रेरक और राष्ट्र निर्माता होते हैं।”
उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सतत् सुधार एवं नवाचार के लिए संकल्पित है।
600 से अधिक शिक्षकों का सम्मान
समारोह में 50 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 600 से भी अधिक शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे शिक्षकों में विशेष उत्साह और गर्व की अनुभूति रही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा
कार्यक्रम के दौरान कोसरंगी हायर सेकेंडरी स्कूल, सृजन सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य एवं ‘जय गुरुदेव’ नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कवि जुगेश चंद्र दास और चंद्रहास सेन ने कविताओं के माध्यम से शिक्षक की गरिमा का बखान किया।
विशिष्ट अतिथियों की सहभागिता
कार्यक्रम में ध्रुव कुमार मिर्धा (अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड), नवीन अग्रवाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर), छोटेलाल सोनकर (अध्यक्ष, नगर पंचायत समोदा), टाकेश्वरी मुरली साहू (जनपद अध्यक्ष) सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने प्रतिवेदन वाचन कर शिक्षकों को और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रायपुर से आए थिंक आईएएस के संचालक मुरली मनोहर देवांगन ने भी शिक्षा की दिशा व भविष्य निर्माण पर अपने विचार रखे।
संचालन व सहयोग
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं अभिलाषा शुक्ला ने किया। वहीं 48 संकुलों के संकुल समन्वयकों सहित संस्था प्रमुखों व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
इस भव्य समारोह में प्राचार्यगण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
—
