📰 ओपन नेशनल कराटे चेम्पियनशिप के चयनित खिलाड़ी मिले कैबिनेट मंत्री टँकराम वर्मा जी से सौजन्य भेंट*
रायपुर। आगामी 23 एवं 24 अगस्त 2025 को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित ईश्वर चंद इंटर कॉलेज में आयोजित होने जा रही ओपन नेशनल कराटे चेम्पियनशिप के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की टीम ने आज राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री टँकराम वर्मा से सौजन्य मुलाकात की।
कैबिनेट मंत्री वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि – “आप सभी हमारे प्रदेश की शान हैं, राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।”
मंत्री ने खिलाड़ियों को पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने का आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर यू.एस.के. इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान वरुण पाण्डेय, स्टेट यूनिट की सचिव सेंसेई रूखमणी रानू, कराटे वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेंसेई पंकज दास, सेंसेई हरिश सिंह, सेंसेई किशन साहू, वेणु साहू, पूजा साहू, सीमा, टिकेश्वरी, प्रिया, रेणुका सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद रहे।
चयनित बालक-बालिका खिलाड़ियों में –
अन्वीक्षा तिवारी, लीजा महंत, विशु वर्मा, आराध्या दुबे, तमन्ना राठौर, एकता कँवर, वैभवी सिंह सिसोदिया, भूमिका जोगी, अंकिता सिंह, हेमा पटेल, माही साहू, इंद्रजीत साहू, हर्ष रात्रे, अमन खूंटे, श्रेष्ठ द्विवेदी, इशरल द्वीप, हिमांशु पटेल और पारिजात सिन्हा शामिल हैं।
टीम के साथ टीम मैनेजर सेंसेई वीरेंद्र डडसेना भी उपस्थित रहे।
👉 कराटे प्रेमियों व प्रदेशवासियों की निगाहें अब इन खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे।
—
ताजा अपडेट और खिलाड़ियों की उपलब्धियों की खबर सबसे पहले पढ़ें 👉 सत्य के अंजोर न्यूज़
🔗 समाचार और व्यापार के प्रचार-प्रसार हेतु डिजिटल विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7974174059
