श्रीसत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल में हृदय रोग से उपचारित बच्चों ने किया ध्वजारोहण
आरंग/नवा रायपुर।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा अंचल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, सामाजिक संस्थानों और विभिन्न चौक–चौराहों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए। इसी कड़ी में नवा रायपुर स्थित श्रीसत्यसाईं संजीवनी अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विशेष रूप से चर्चा का विषय रहा।
यहाँ ध्वजारोहण का कार्य उन नन्हें बच्चों द्वारा किया गया, जिनका जीवन इस अस्पताल में हुए निःशुल्क हृदय रोग उपचार से सुरक्षित हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि संस्था में प्रतिवर्ष यही परंपरा निभाई जाती है कि ध्वजारोहण का पावन कार्य उन्हीं बच्चों के कर-कमलों से कराया जाता है, जिन्हें नया जीवन मिला है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में सेना ब्रिगेडियर टी.एस. बावा (सेना मेडल), सुमेश शर्मा – सीओ (ए) कोसा, बीएसएफ कैंप नया रायपुर से डीआईजी प्रदीप कुमार, सेनापति प्रणय कुमार तथा आयुष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। अतिथियों ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अस्पताल प्रबंधन द्वारा जीवन उपहार के प्रतीक स्वरूप बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान कराया।
कार्यक्रम में देशभक्ति की गूंज और भावनाओं से भरा माहौल उपस्थित सभी लोगों के लिए अविस्मरणीय रहा।
जन्माष्टमी उत्सव भी मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व भी अस्पताल परिसर में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र–छात्राओं ने कृष्णलीला पर आधारित भव्य झांकी प्रस्तुत की, जिसने सभी का मन मोह लिया।
इस तरह श्रीसत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल ने स्वतंत्रता और आध्यात्मिकता, दोनों पर्वों को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की।
