वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंदिर हसौद थाना में ढाबा मालिकों की बैठक, सख्त दिशा-निर्देश जारी
नया रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद थाना परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर, थाना प्रभारी आरंग एवं मंदिर हसौद थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर स्थित ढाबा संचालक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए कि—
1. ढाबों में किसी भी प्रकार से गैरकानूनी रूप से शराब का सेवन न कराया जाए।
2. सभी ढाबे रात 12 बजे के बाद अनिवार्य रूप से बंद किए जाएं।
3. ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनका फोकस सड़क एवं ढाबे के अंदर दोनों स्थानों पर हो।
4. किसी भी तरह की गैरकानूनी व नशीली गतिविधियों को ढाबों में न होने दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो तत्काल संबंधित थाना को सूचना दी जाए।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ढाबा संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम मुख्य सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
—
संपर्क में बने रहें – ताज़ा अपडेट और स्थानीय समाचारों के लिए सत्य के अंजोर पर पढ़ें।