एनकेडी हॉस्पिटल की 11वीं वर्षगांठ पर “हरा-भरा बिरगांव अभियान” के तहत पर्यावरण जागरूकता रैली और वृक्षारोपण

बिरगांव, 3 अगस्त 2025।

एनकेडी हॉस्पिटल, बिरगांव ने अपनी 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर “हरा-भरा बिरगांव अभियान” की शुरुआत करते हुए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली सुबह 9:00 बजे एनकेडी हॉस्पिटल परिसर से प्रारंभ होकर बिरगांव मेन रोड तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

इस अवसर पर माननीय बिरगांव महापौर श्री नंदलाल देवांगन, MIC सदस्य एवं पार्षद श्री इकराम अहमद, पार्षद श्री वेद राम साहू, पार्षद श्री डिकेंद्र सिन्हा, बिरगांव मेडिकल एसोसिएशन के सचिव श्री परमानन्द पटेल, एनकेडी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. एन.के. देवांगन एवं उनकी फैमिली सहित अस्पताल की पूरी टीम मौजूद रही।

जागरूकता रैली और नारों से गूंजा शहर

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “हरा-भरा बिरगांव अभियान”, “स्वच्छ पर्यावरण – स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। रैली समाप्ति के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए।

डॉ. एन.के. देवांगन का संदेश

इस अवसर पर डॉ. एन.के. देवांगन ने कहा –

“एनकेडी हॉस्पिटल की 11वीं वर्षगांठ को समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे पावन कार्य के लिए समर्पित करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह अभियान आने वाले समय में भी निरंतर जारी रहेगा और बिरगांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प इसी तरह साकार होगा।”

Share.
Exit mobile version