छत्तीसगढ़ वंदनीय अख़बार टीम ने वाणिज्य एवं उद्योग,श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से की शिष्टाचार भेंट
रायपुर।
छत्तीसगढ़ वंदनीय अख़बार की संपादकीय टीम ने आज वाणिज्य एवं उद्योग,श्रम मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर टीम ने अख़बार के नवीनतम अंक की प्रति भेंट कर श्रम एवं सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों पर चर्चा की।
भेंट के दौरान संपादक श्री जागेश्वर प्रसाद नारंग, ब्यूरो चीफ़ श्री टोमन दास (चीफ़ एडिटर – सत्य के अंजोर), छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़ एवं संपादक दुर्गेश वर्मा (खबर से सबक) तथा मंजू जायसवाल छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़ एवं कार्यकारी संपादक (ख़बर से सबक)जी उपस्थित रहीं।
मंत्री लखन लाल देवांगन ने अख़बार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि,
> “समाज और सरकार के बीच संवाद का सेतु बनाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। सकारात्मक पत्रकारिता से विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुँचेगी।”
टीम ने मंत्री जी को आगामी योजनाओं, विशेषांक व जनहित मुद्दों पर संपादकीय दृष्टिकोण से अवगत कराया। इस दौरान प्रदेश के श्रमिक हितों, सहकारिता योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
—
मुख्य बिंदु
छत्तीसगढ़ वंदनीय अख़बार के संपादकीय दल की शिष्टाचार भेंट।
मंत्री जी को नवीन अंक भेंट कर श्रमिक और सहकारिता योजनाओं पर चर्चा।
मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर जोर।