मिनी माता पुण्यतिथि यात्रा हेतु रेस्ट हाउस व्यवस्था का निवेदन – व्यापारी कल्याण संघ ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब जी के नाम सौंपा ज्ञापन

 

रायपुर।

गुरु घासीदास व्यापारी कल्याण संघ, वार्ड क्र. 15 रावाभाठा, रायपुर ने आगामी 11 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली मिनी माता पुण्यतिथि यात्रा के अवसर पर समाजजनों के ठहराव हेतु रेस्ट हाउस व्यवस्था की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं आरंग विधायक,सतनामी समाज के गुरु गुरु खुशवंत साहेब जी के नाम जिला पंचायत सभापति गुरु सौरभ साहेब जी को ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें

 

यात्रा में बागों डैम, मैनपाट और अंबिकापुर में समाज जनों का भ्रमण व पूजा-अर्चना प्रस्तावित है।

 

इस यात्रा में कुल 36 श्रद्धालु सदस्य सम्मिलित होंगे।

 

श्रद्धालुओं के ठहराव एवं सुविधा हेतु इन स्थलों पर विश्राम गृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई।

 

 

समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति

 

ज्ञापन सौंपते समय संघ के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

 

आश्वासन 

 

जिला पंचायत सभापति गुरु सौरभ साहेब जी ने भरोसा दिलाया कि ज्ञापन में की गई मांग को कैबिनेट मंत्री दर्जा,विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी तक पहुँचाया जाएगा तथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास होगा।

Share.
Exit mobile version