पलारी ब्लॉक: चुंचरुंगपुर से रावन अल्ट्राटेक सीमेंट गेट तक 3 किमी सड़क बदहाल – ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, चेताया उग्र आंदोलन की चेतावनी

बलौदा बाजार/पलारी।
पलारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चुंचरुंगपुर से रावन अल्ट्राटेक सीमेंट गेट तक जाने वाली करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। यह मुख्य मार्ग बलौदा बाजार और पलारी को जोड़ने वाला अहम मार्ग है, जिस पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण लोगों को 3 किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा तक का समय लग रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आते-जाते हैं। छिराही, सरसेनी, गुमा, गीतकेरा जैसे आसपास के गांवों के बच्चे भी पढ़ाई के लिए इसी रास्ते से रावन जाते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण हर रोज़ उन्हें डर लगा रहता है।

कंपनी व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच सालों से इस समस्या को उठाने के बावजूद न तो शासन-प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने। सबसे बड़ी बात यह है कि रावन अल्ट्राटेक सीमेंट का आश्रित गांव चुंचरुंगपुर होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सीमेंट कंपनी के भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत बदतर हुई है, लेकिन कंपनी की ओर से न तो मरम्मत करवाई जा रही है और न ही सीएसआर मद से सुधार कार्य किया जा रहा है। कई बार कंपनी के सीएसआर प्रबंधक संजीव मिश्रा से शिकायत करने के बाद भी केवल आश्वासन मिलता रहा।

बरसात में गड्ढों में भरता पानी, बढ़ा हादसों का खतरा

बरसात के मौसम में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और खतरनाक हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कई लोग पहले ही इस मार्ग पर गिरकर घायल हो चुके हैं, बावजूद इसके न तो पीडब्ल्यूडी विभाग और न ही कंपनी प्रबंधन मौके पर देखने आया।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी – जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन

ग्रामीण घनश्याम, हेमनाथ, हरीओम विश्वकर्मा, राजेश घृतलहरे, लेखराम वर्मा, रामसिंग सोनवानी, चंद्रिका ध्रुव, छिराही सरपंच लिलेंद साहू, कृष्ण कुमार पुरेना, मोहन लहरी, राजा आजाद, गीरधारी साहू सहित कई ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आसपास के गांवों के युवा मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों की मांग

चुंचरुंगपुर से रावन अल्ट्राटेक सीमेंट गेट तक की सड़क का तत्काल मरम्मत कार्य हो।

कंपनी प्रबंधन सीएसआर फंड से स्थायी समाधान निकाले।

पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जनप्रतिनिधि मौके पर निरीक्षण कर कार्य शुरू करवाएं।

Share.
Exit mobile version