🚩 शिवभक्तों के लिए सौभाग्य का अवसर – धरसींवा में 3 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा

विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में निकलेगी भक्तिमय शोभायात्रा

सावन मास की पावन बेला में धरसींवा विधानसभा इस वर्ष एक ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का साक्षी बनेगा। विधायक श्री अनुज शर्मा के नेतृत्व में 3 अगस्त 2025, रविवार को श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर, चरौदा से शुरू होकर यह यात्रा धरसीवा – कुंरा – पन्डरभट्ठा मार्ग से होती हुई लखना स्थित श्री सोमनाथ मंदिर तक पहुंचेगी।

इस भव्य यात्रा में हजारों श्रद्धालु कांवड़ उठाकर “बोल बम” के जयकारों के साथ शिवधाम पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम सोमनाथ परिसर में होगा और अगले दिन प्रातः जलाभिषेक कर श्रद्धालु अपने गंतव्य को लौटेंगे।

यात्रा की विशेषताएं

भव्य कांवड़ यात्रा में 1000 से अधिक भक्तों की सहभागिता

महिलाओं व पुरुषों के लिए विशेष वेशभूषा एवं कांवड़ की व्यवस्था

यात्रा मार्ग में जगह-जगह भजन, डीजे, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य व सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध

वातावरण होगा पूरी तरह भक्तिमय और ऊर्जावान

कैसे करें पंजीकरण?

जो भी श्रद्धालु इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना नाम, उम्र और पता 1 अगस्त 2025 तक नीचे दिए नंबर पर केवल व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजें –

📱 8871303000 (केवल व्हाट्सऐप, कॉल न करें)

“आइए, शिवभक्ति के इस महासंगम का हिस्सा बनें और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अपनी आस्था व्यक्त करें।”

Share.
Exit mobile version