भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: छत्तीसगढ़ के किसानों व निर्यातकों को मिलेगी वैश्विक उड़ान
रायपुर, 27 जुलाई 2025।
भारत ने वैश्विक व्यापार की नई इबारत लिख दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (India-UK FTA) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि कृषि और श्रम-प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के लिए भी अभूतपूर्व अवसर लेकर आया है।
—
99% भारतीय निर्यात पर शून्य शुल्क
इस समझौते के तहत अब भारत के 99% निर्यात ब्रिटेन में शुल्क-मुक्त पहुंचेंगे। कृषि उत्पादों, हस्तशिल्प, वस्त्र और एमएसएमई सेक्टर के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी। अनुमान के अनुसार, इस डील से 23 अरब डॉलर के अतिरिक्त व्यापार अवसर खुलेंगे।
—
छत्तीसगढ़ के लिए नई राहें
धान, वनोपज, कोसा सिल्क, बेलमेटल व हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ को ब्रिटेन जैसे बड़े बाजार में सीधी पहुँच मिलेगी। इसका सीधा असर स्थानीय किसानों, कारीगरों और लघु उद्योगों की आय में दिखेगा।
—
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद संदेश
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा—
> “यह समझौता भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाएगा। छत्तीसगढ़ के किसानों और शिल्पकारों के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का यह निर्णय प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा।”
—
क्यों है यह समझौता खास?
कृषि को नई बाजार पहुंच – धान, वनोपज और शिल्प निर्यात को बल
एमएसएमई को बढ़ावा – छोटे उद्योगों के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के द्वार खुले
भारत की वैश्विक पहचान
मजबूत – उभरते भारत का नेतृत्व स्थापित