तिल्दा नेवरा: मामूली विवाद पर जानलेवा हमला, चाकू से वार कर दो घायल – पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर, 26 जुलाई 2025 — रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवेन्द्र साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
—
क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी सतीश यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पुरानी बस्ती रामायण चौक नेवरा में रहता है और हमाली का कार्य करता है।
24 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे उसका भाई मुकेश यादव और दिनेश साहू मोहल्ले में दोपहिया वाहन हटाने को लेकर विवाद में उलझ गए। इसी दौरान मोहल्ले के पोई साहू, धनुष निषाद और उनके साथियों ने दोनों को गाली-गलौच कर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
—
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार रेड की गई।
आरोपी देवेन्द्र साहू (18 वर्ष) और विधि संग संघर्षरत एक नाबालिग को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया।
—
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
एक चाकू (हमले में प्रयुक्त हथियार)
दोपहिया वाहन जब्त कर लिया है।
—
आरोपियों पर धाराएँ
मामले में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 311/25 दर्ज कर निम्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है –
धारा 109, 296, 351(3), 3(5) BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट।
—
गिरफ्तार आरोपी
1. देवेन्द्र साहू पिता हेमलाल साहू (उम्र 18 वर्ष), निवासी वार्ड 07 मोहभठ्ठा पारा, तिल्दा नेवरा।
2. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक (नाम गोपनीय)।