दीवाली के राउत नाचा की तस्वीर लगाने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा – “छत्तीसगढ़ी परंपरा से अनभिज्ञता या हिकारत?”

रायपुर, 24 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार के हरेली तिहार के विज्ञापन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस का आरोप है कि हरेली के विज्ञापन में दिवाली के दौरान होने वाले राउत नाचा की तस्वीर प्रकाशित की गई, जो छत्तीसगढ़ी परंपराओं की समझ और सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा –

> “भाजपा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह गलती अनजाने में हुई है या फिर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रति हिकारत का भाव है। क्या ऐसे अधिकारी तय कर रहे हैं जिन्हें हमारे तीज-त्यौहार और रीति-रिवाज का प्राथमिक ज्ञान भी नहीं?”

“हरेली तिहार छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान है”

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए पारंपरिक त्योहारों का आयोजन कर रही है।

> “हरेली तिहार किसानी और पशुधन के संरक्षण-संवर्धन से जुड़ा पर्व है। यह केवल त्योहार नहीं, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का प्रतीक है। अगर सरकार को वास्तव में परंपरा से लगाव होता, तो इतनी बड़ी चूक नहीं होती। असलियत यह है कि भाजपा सरकार धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ी परंपरा को बाधित कर खत्म करना चाहती है।”

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को संजोने का काम किया –

हरेली, तीजापोरा, गोवर्धन पूजा और विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश व भव्य आयोजन शुरू किए।

हर जिले में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्तियां स्थापित कीं।

आरपा पैरी के धार गीत को राजगीत का दर्जा दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद न केवल राजगीत का गायन वैकल्पिक कर दिया गया, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों में भी असंवेदनशीलता दिखाई जा रही है।

“कॉपी-पेस्ट भी सही नहीं कर पा रही भाजपा सरकार”

वर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा –

> “भाजपा सरकार नकल भी ठीक से नहीं कर पा रही। जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सुवा नाचते हुए फोटो खिंचवाते थे, उसी तर्ज़ पर यह सरकार हरेली के विज्ञापन में दिवाली के राउत नाचा की तस्वीर छाप रही है। यह छत्तीसगढ़ी अस्मिता का अपमान है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया, जबकि वर्तमान सरकार “अडानी के मुनाफे और बिहारी प्रभारी की चाटुकारिता” में व्यस्त है।

संपर्क:

सुरेंद्र वर्मा वरिष्ठ

प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

📞 9826274000

Share.
Exit mobile version