महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और व्यंजनों से सजाया सांस्कृतिक पर्व का रंग
बीरगांव, 24 जुलाई:
छत्तीसगढ़ का पहला पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम से जुड़ी स्वच्छता दीदियों और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने पूरे उत्साह और पारंपरिक साज-सज्जा के साथ त्योहार में भाग लिया।
डेरापारा वार्ड क्रमांक 27 स्थित मणिकांचन SLRM सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हरी साड़ियों, पारंपरिक गहनों और लोक वेशभूषा में सजकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छत्तीसगढ़ी गीतों पर महिलाओं द्वारा किए गए नृत्य ने माहौल को जीवंत कर दिया और उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
—
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों ने लूटा मन
त्योहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए, जिन्हें महिलाओं ने स्वयं तैयार किया। व्यंजनों का स्वाद सभी को खूब पसंद आया और उनकी भरपूर सराहना की गई।
—
महापौर और आयुक्त की शुभकामनाएँ
कार्यक्रम में महापौर श्री नंदलाल देवांगन और आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने उपस्थित सभी नागरिकों को हरेली तिहार की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखते हैं और समाज में एकता का संदेश देते हैं।
—
हरेली पर्व का संदेश
स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने वृक्षों, हल-बैल और हरियाली का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। यह आयोजन बीरगांव नगर निगम की सामुदायिक एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गया।