बीरगांव: महिला स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी में दिखी सशक्त महिला की ताकत, 18,000 की बिक्री
“सशक्त महिला – समृद्ध महिला”
बीरगांव, 23 जुलाई 2025।
नगर निगम बीरगांव के सभा कक्ष में आज राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला समूहों ने राखी, जूता-चप्पल, बैग, कपड़े, पूजा सामग्री, फिनायल, खाद्य सामग्री और श्रृंगार सामग्री सहित कई उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन और बिक्री की।
—
17 महिला समूहों ने किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शनी में कुल 17 महिला स्व सहायता समूह शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से:
मां बमलेश्वरी महिला समूह, नारी उत्थान महिला समूह, उज्जवल महिला समूह, करुणा माता शैलपुत्री समूह, महालक्ष्मी समूह, सिंधु वाहिनी मां बचत समूह, स्वामी आत्मानंद समूह, जय साइन नाथ समूह, गृह लक्ष्मी समूह, नैना महिला स्वास्थ्य समूह, दिव्या ज्योति समूह, हर हर महादेव समूह, जय मां गौरी समूह, जय मां दुर्गा समूह, महाराणा प्रताप समूह, नारी शक्ति समूह और जय तुलसी समूह शामिल रहे।
महिलाओं द्वारा बड़ी, पापड़, राखी, ठेठरी, खुरमी, मिक्सचर, जूता-चप्पल, धूप, रुई-बत्ती, बाल गोपाल श्रृंगार सामग्री, हार्पिक, फिनायल इत्यादि उत्पाद प्रस्तुत किए गए।
—
3 घंटे में 18,000 रुपए की बिक्री
केवल तीन घंटे की प्रदर्शनी में ही लगभग 18,000 रुपए मूल्य के उत्पादों की बिक्री हुई, जो महिला स्व-सहायता समूहों की मेहनत और गुणवत्ता का प्रमाण है।
—
अतिथियों की विशेष उपस्थिति
प्रदर्शनी का अवलोकन करने और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, सभापति श्री कृपाराम निषाद, नगर आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, जनप्रतिनिधि एवं निगम अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महिला समूहों की सराहना करते हुए स्वयं भी सामग्री क्रय की।
—
हर 15 दिन में लगेगी प्रदर्शनी
इस आयोजन को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि हर 15 दिन में महिला स्व सहायता समूहों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे महिला समूहों को निरंतर प्रोत्साहन और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
—
सत्य के अंजोर की ओर से महिला स्व-सहायता समूहों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
महिलाओं के इस आत्मनिर्भरता अभियान और हुनर को सलाम!
“सशक्त महिला ही समृद्ध समाज की नींव है।”