📰 प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को
रायपुर।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा नवगठित प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी रविवार, 27 जुलाई 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह गरिमामय आयोजन रायपुर स्थित “अटल बिहारी सभागार” (डॉ. अम्बेडकर हॉस्पिटल के पीछे, जेल रोड) में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
इस विशेष अवसर पर राज्य के कई दिग्गज राजनेता और समाजसेवी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक चेतना और नेतृत्व को समर्पित है, बल्कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को भी मंच देने जा रहा है।
—
🌟 मुख्य अतिथि
🔹 माननीय श्री विष्णुदेव साय – मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
🪑 अध्यक्षता
🔹 माननीय श्री रमन सिंह – विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ व पूर्व मुख्यमंत्री
—
🎖️ अतिविशिष्ट अतिथि गण
▪️ श्री विजय शर्मा – उपमुख्यमंत्री, छ.ग.
▪️ श्री अरुण साव – उपमुख्यमंत्री, छ.ग.
—
🌐 विशिष्ट अतिथिगण में सम्मिलित हैं:
श्री दयालदास बघेल – मंत्री, खाद्य, आपूर्ति, उद्योग
श्री बृजमोहन अग्रवाल – सांसद
श्रीमती कमला देवी जांगड़े – सांसद
गुरु खुशवंत साहेब – उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण
पुन्नूलाल मोहले – पूर्व मंत्री
डोमनलाल कोर्सेवाडा – विधायक
दिलीप लहरिया – विधायक
श्रीमती उत्तरी जांगड़े – विधायक
श्रीमती कविता लहरे – विधायक
श्रीमती शेष हरवंश– विधायक
श्रीमती हर्षिता बघेल – विधायक
—
🏅 प्रतिभा सम्मान के साथ नवपदाधिकारी शपथ
इस अवसर पर प्रदेश भर से चयनित नव निर्वाचित पदाधिकारीगण शपथ लेंगे और छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के होनहार विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से समाज में नेतृत्व, शिक्षा और स्वाभिमान की भावना को बल मिलेगा।
—
🧾 कार्यक्रम स्थल और समय
🗓️ रविवार, 27 जुलाई 2025
🕛 दोपहर 12:00 बजे से
📍 अटल बिहारी सभागार, डॉ. अंबेडकर हॉस्पिटल के पीछे, जेल रोड, रायपुर (छ.ग.)
—
🙌 जय सतनाम! एक कदम सामाजिक सशक्तिकरण की ओर…
“संघर्ष से सम्मान तक – हर कदम पर समाज के साथ सत्य के अंजोर।”
📢 सत्य के अंजोर न्यूज़ परिवार इस भव्य आयोजन के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज को हार्दिक बधाई देता है।
✊ जय सतनाम! जय समाज! जय संविधान!