भिलाई संकुल में वृहद वृक्षारोपण अभियान: हरियर पाठशाला के तहत रोपे गए 751 पौधे, बच्चों और ग्रामीणों में दिखा उत्साह
आरंग। रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत हरियर पाठशाला योजना को प्रभावशाली रूप से लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विकासखंड आरंग के भिलाई संकुल अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। इस दौरान कुल 751 पौधे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र हरियाली से भर उठा।
🌳 संस्था-वार वृक्षारोपण विवरण:
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भिलाई – 150 पौधे
पूर्व माध्यमिक शाला, भिलाई – 100 पौधे
पूर्व माध्यमिक शाला, चरौदा – 150 पौधे
नवीन प्राथमिक शाला, सड़क पारा चरौदा – 100 पौधे
पूर्व माध्यमिक शाला, खपरी – 100 पौधे
प्राथमिक शाला, गिधवा – 151 पौधे
इन पौधों में नीम, अमरूद, आम, आंवला, शीशम, मुनगा, गुलमोहर, बादाम, बोहार जैसे छायादार व फलदार प्रजातियाँ शामिल थीं।
—
🎒 बच्चों और ग्रामीणों की रही उत्साही भागीदारी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों, पालकों और ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। उन्होंने स्वयं बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
—
🤝 सशक्त सहभागिता, सामूहिक संकल्प
इस अभियान को सफल बनाने में कई जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों की सक्रिय भूमिका रही:
रूपेश कुमार निर्मलकर, सांसद प्रतिनिधि
मनीष कुमार साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि
मातली नंदन वर्मा, बीआरसी
सी. एल. साहू, प्राचार्य
जीतेन्द्र शुक्ला, संकुल समन्वयक
हेमाराम परमार, एसएमसी अध्यक्ष, चरौदा
कृष्ण कुमार साहू, जनपद सदस्य, खपरी
सुनीता साहू, सरपंच, गिधवा
शिक्षकों में प्रमुख रूप से: गोविंद चंद्राकर, भोला प्रसाद सोनी, महेंद्र कुमार पटेल, सूर्यकांत चंद्राकर, डोमन डहरिया, देवऋषि पात्रे इत्यादि शामिल रहे।
—
🌱 हर पौधा बनेगा हरियाली का प्रतीक
हर स्कूल परिसर को हरित और स्वच्छ बनाने का यह प्रयास बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का जीवंत पाठ पढ़ा रहा है। पौधरोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विद्यालयों को सौंपी गई है।