मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि – 27 जुलाई को रायपुर में होगा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का शपथग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
रायपुर, छत्तीसगढ़।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना के नव अध्याय की ओर एक अहम कदम के रूप में 27 जुलाई 2025 को रायपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।
इस गौरवशाली समारोह के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जिन्होंने मुख्यमंत्री निवास में प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की।
–
🔹 मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट – समाज का आमंत्रण स्वीकार
समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर श्री साय से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने समाज की इस पहल की सराहना करते हुए, 27 जुलाई को अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सहमति दी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष एल. एल. कोशले ने मुख्यमंत्री जी को समाज की गतिविधियों, उद्देश्यों और भावी योजनाओं से अवगत कराया तथा पदाधिकारियों का परिचय प्रस्तुत किया।
—
🔹 उपस्थित प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण:
श्रीमती कमलेश जांगड़े (सांसद, जांजगीर-चांपा)
वेदराम मनहरे
डॉ. दिनेश लाल जांगड़े (उपाध्यक्ष)
मोहन बंजारे (महासचिव)
श्याम जी टांडे (कोषाध्यक्ष)
एच. एल. रात्रे (संरक्षक)
चतुर्वेदी जी,
अशोक बंजारे (महासचिव, युवा प्रकोष्ठ)
विक्रम राय (प्रदेश अध्यक्ष, संकुल समन्वयक संघ)
नीलकमल आज़ाद, कृष्ण कोशले, एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
—
🌟 सम्मान समारोह: शिक्षा को समर्पित पहल
इस आयोजन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे युवा वर्ग को प्रेरणा मिले और शिक्षा के क्षेत्र में समाज और अधिक सशक्त हो।
—
📌 समारोह का उद्देश्य:
यह आयोजन एकता, शिक्षा और संगठनात्मक मजबूती के प्रतीक के रूप में सतनामी समाज को नई दिशा देगा। यह न केवल एक शपथग्रहण है, बल्कि समाज के भविष्य को आकार देने की एक ऐतिहासिक पहल भी है।