*गुरु पूर्णिमा पर तालकटोरा स्टेडियम में गूंजा सनातन संदेश, पारस जी महाराज ने दी नवपीढ़ी को धर्म रक्षा की प्रेरणा।*
नई दिल्ली |
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम में पारस जी महाराज ने श्रद्धालुजनों को दिव्य आशीर्वाद देते हुए सनातन धर्म की महत्ता पर जोर दिया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजन-कीर्तन की मधुर धुनों पर पूरा परिसर भक्तिभाव से झूम उठा।
🕉️ पारस जी महाराज ने कहा –
> “सनातन संस्कृति एवं परंपरा हमारे भारत को मजबूत बनाती है। इसे बनाये रखने की शिक्षा नवीन पीढ़ी को देना समय की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की जागरूकता एक सतत प्रक्रिया है जो न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाती है। धर्म के मार्ग पर चलकर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।
🔔 धार्मिक यात्रा की घोषणा:
गुरुदेव पारस जी ने बताया कि वे शीघ्र ही एक धार्मिक यात्रा पर निकलेंगे, जिसमें वे धर्म प्रचार के साथ-साथ न्याय वंचितों की आवाज़ बनेंगे। उन्होंने कहा कि –
> “धर्म की रक्षा तभी संभव है, जब समाज के हर वर्ग को न्याय मिले और हमारी बेटियों को स्वयं की रक्षा के लिए शिक्षित किया जाए।”
🇮🇳 प्रधानमंत्री को बताया ‘सनातन रक्षक’
गुरुदेव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को “सनातन रक्षक” की संज्ञा दी और कहा –
> “अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न होते, तो राम मंदिर का निर्माण और कल्कि धाम की आधारशिला कभी संभव नहीं हो पाती।”
🌺 मान्यवरों की गरिमामयी उपस्थिति:
इस भव्य कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ नेता श्री अभिषेक वर्मा जी का विशेष स्वागत किया गया। उन्होंने कहा –
> “पारस जी महाराज का जीवन सनातन धर्म के प्रचार और समाज सेवा को समर्पित है। उन्होंने जीवन मूल्यों – सत्य, करुणा, सेवा, और आत्मानुशासन – को जन-जन तक पहुंचाया है।”
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कानपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रमेश अवस्थी, गृह मंत्रालय के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर श्री अनिल चतुर्वेदी, श्री आलोक द्विवेदी, संदीप सिंह, अविनाश सिंह, और डॉ. पीयूष जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
🎤 कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और भजन संध्या के साथ हुआ, जिसमें भक्तों ने सनातन धर्म की ऊर्जा और दिव्यता को महसूस किया।
—
📌 सम्पर्क व अपडेट हेतु:
👉 नवीन समाचार व अपडेट्स के लिए फॉलो करें:
🔗 WhatsApp चैनल – सत्य के अंजोर
📞 डिजिटल विज्ञापन व प्रेस रिलीज हेतु संपर्क करें: 7974174059