* 7 जुलाई को रायपुर में “किसान, जवान, संविधान” महासभा *
🔹 कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, खड़गे करेंगे संबोधित
📍 साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर | आयोजन समय: दोपहर 12 बजे से
रायपुर, 7 जुलाई 2025 | सत्य के अंजोर न्यूज़
आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा “किसान, जवान, संविधान सभा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य वक्ता होंगे। उनके साथ संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरनदास महंत, और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे।
इस आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने से 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता, किसान, छात्र, युवा और आम नागरिक शामिल हो रहे हैं। सभा का उद्देश्य –
👉 किसानों की समस्याएं,
👉 जवानों की उपेक्षा, और
👉 संविधान के संरक्षण को लेकर जनता के बीच संवाद स्थापित करना है।
🔴 “संविधान पर खतरा, किसानों से छल – जनता बोलेगी अब”
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि –
> “मोदी सरकार न सिर्फ संविधान की आत्मा को कुचल रही है, बल्कि किसानों को भी प्रलोभनों और योजनाओं के नाम पर भ्रमित कर रही है। राज्य की भाजपा सरकार भी खाद-बीज की कमी से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक हर मोर्चे पर विफल है।”
📢 जनसभा से प्रमुख बातें:
धान खरीदी से पीछे हटना चाहती है सरकार – बैज
डीएपी खाद की भारी कमी, किसान त्रस्त
मेडिकल छात्रावास निर्माण रोका गया – कांग्रेस
हजारों स्कूल बिना शिक्षक के – शिक्षा चौपट
—
✍️ रिपोर्ट: सत्य के अंजोर न्यूज़ डेस्क
📍 खबरें जो सच की रौशनी में हों
—
📲 आपसे अनुरोध:
💠 इस ख़बर को अधिक से अधिक शेयर करें
💠 जुड़े रहें हमारी वेबसाइट और वॉट्सऐप चैनल से
👉 वेबसाइट: https://satyakeanjor.com
👉 वॉट्सऐप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5i4ll6WaKugH
📞 समाचार और डिजिटल प्रचार-प्रसार हेतु संपर्क करें:
मोबाइल: 7974174059
📌 “किसान और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों – आवाज़ उठाइए, और बने रहिए सत्य के अंजोर के साथ।”