आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजयुमो द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन, गुरु खुशवंत साहेब जी ने की युवाओं की सराहना

📅 दिनांक: 02 जुलाई 2025
📍 स्थान: अग्रसेन धाम, रायपुर

रायपुर। भारतीय लोकतंत्र के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर—आपातकाल (1975) की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में प्रदेश स्तरीय मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की जागरूकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करना था।

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की, जिनमें शामिल रहे—

डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष)

श्री अरुण साव (उप मुख्यमंत्री)

श्री टंकराम वर्मा (कैबिनेट मंत्री)

श्री गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)

श्री शिवरतन शर्मा (भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष)

श्री रामू रोहरा (महापौर एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री)

श्री विश्व विजय सिंह तोमर (राज्य युवा आयोग अध्यक्ष)

श्री आलोक डंगस (भाजयुमो प्रदेश प्रभारी) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गुरु खुशवंत साहेब जी की प्रेरणादायी उपस्थिति आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)
गुरु खुशवंत साहेब जी ने कार्यक्रम में विशिष्ट सहभागिता करते हुए युवाओं की तार्किक प्रस्तुतियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा:

> “युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए इतिहास से सीखना आवश्यक है। ऐसे आयोजन युवाओं को सजग नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है।”

 

मॉक पार्लियामेंट: वैचारिक मंथन का मंच

मॉक पार्लियामेंट में युवाओं ने आपातकाल के पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा जैसे विषयों पर हुई गहन चर्चा ने युवाओं की राजनीतिक चेतना को नया आयाम दिया।

भाजयुमो की सक्रिय टीम को सराहना

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल सहित युवा मोर्चा की टीम को इस भव्य आयोजन के लिए सभी अतिथियों द्वारा बधाई दी गई।

इस अवसर पर भाजपा व भाजयुमो के प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, छात्र संगठन प्रतिनिधि, शिक्षाविद, मीडिया प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में युवा सहभागी उपस्थित रहे।

📌 मॉक पार्लियामेंट जैसे आयोजनों से लोकतंत्र की जड़ों को गहरा करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास हुआ।

Share.
Exit mobile version