केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले से मिले एल. एल. कोसले, सतनामी समाज को राज्यसभा व मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व देने की मांग।

रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल. एल. कोसले ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले से सौजन्य मुलाकात कर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

श्री कोसले ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज की बड़ी जनसंख्या का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में समाज को मंत्री मंडल में दो-दो मंत्रियों का प्रतिनिधित्व मिलता रहा है, जबकि वर्तमान सरकार में केवल एक मंत्री को स्थान मिला है। उन्होंने आगामी मंत्री मंडल विस्तार में समाज के एक और प्रतिनिधि को शामिल करने तथा राज्यसभा में भी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

श्री कोसले ने समाज के साथ हो रहे भेदभाव एवं उत्पीड़न, विशेषकर बरसात के मौसम में गरीब वर्गों के आवास तोड़े जाने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उस पर रोक लगाने की मांग भी रखी।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने समाज के प्रतिनिधियों को दिल्ली आकर विस्तृत चर्चा के लिए आमंत्रित किया और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मुलाकात के दौरान समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि एच. एल. रात्रे, टी. एस. चतुर्वेदी, रमेश बंजारे और विजय टंडन भी मौजूद रहे।

📌 यह मुलाकात समाज को सम्मान, अधिकार और न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Share.
Exit mobile version