प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आगामी निर्वाचन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
रायपुर, 29 जून 2025 (रविवार):
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आगामी निर्वाचन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। संगठन के संविधान क्रमांक पं.क्र. 3933/2012 रायपुर अंतर्गत यह चुनाव 29 जून 2025, रविवार को संपन्न होगा, मतदान स्थल रहेगा बंगाली कालीबाड़ी शिक्षण समिति, कालीबाड़ी चौक, रायपुर (छ.ग.), सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक।
इस चुनाव में विनोद भारती अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी हैं, जो कि “छाताछाप” चुनाव चिन्ह से मैदान में हैं। उन्होंने समाज के सदस्यों से सादगीपूर्ण अपील की है –
> “जय सतनाम, प्रणाम एवं सुप्रभात।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के चुनाव में आपका वोट एवंं सपोर्ट, स्नेह एवं आशीर्वाद चाहता हूं।”
— विनोद भारती, अध्यक्ष पद प्रत्याशी
📋 पैनल के अन्य प्रत्याशी
पद नाम चुनाव चिन्ह क्रमांक
अध्यक्ष विनोद भारती (मो. 9893531928) छाताछाप ☂️ 3
उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद साण्डे (मो. 8770772235) झोपड़ी 🏚️ 2
महासचिव सुनाथ भारसाज (मो. 6262717272) गाड़ी 🛒 2
प्रदेश प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे (मो. 8827261009) पंखा 🌀 2
📢 अपील
पैनल ने सभी मतदाताओं से समाज के सामाजिक विकास एवं सद्भावना के लिए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि—
> “प्रगतिशील संगठन के चारों कर्मठ उम्मीदवारों को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें।”