इस कार्यक्रम में श्री मनीष विश्वकर्मा, जो कि जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष हैं,शामिल हुए।
खास रिपोर्ट | ‘सत्य के अंजोर’ संवाददाता
गुरूघासीदास नगर, 21 जून — शहीद नन्द कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण एकत्रित हुए और सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत योग के महत्व को समझाने वाले प्रेरणादायक वक्तव्यों से हुई। उपस्थित जनों ने नियमित योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा जी द्वारा श्री मनीष विश्वकर्मा जी को योग दिवस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता और योगदान हेतु श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री मनीष विश्वकर्मा, जो कि जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष हैं, ने इस सम्मान के लिए महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
> “मैं महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में सदैव सहयोग करता रहूँगा।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों को समझा।
प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन की सशक्त शैली है।