📍 स्थान: शासकीय प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत गुखेरा | दिनांक: 21 जून 2025
आरंग/गुखेरा:

राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 21 जून को ग्राम पंचायत गुखेरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गुखेरा के प्रांगण में किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गुखेरा की सरपंच श्रीमती रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी रहीं। उन्होंने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि—

 

> “योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे संकल्प शक्ति बढ़ती है, तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”

 

 

 

उन्होंने बच्चों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी और सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 

कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती पार्वती रेखराज देवांगन ने विद्यार्थियों के योग प्रदर्शन की प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षक राम नारायण कन्नौजे के मार्गदर्शन में बच्चों ने ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, मंडूकासन और तितली आसन जैसे विविध योगाभ्यास किए।

 

इस मौके पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगण और ग्रामवासियों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

 

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

पंच गण – सनत बघेल, डेविड ढीढी, दीनदयाल कुर्रे, कुशाल देवांगन, भोला यादव, घासीराम कुर्रे

ग्राम सचिव – विश्वनाथ वर्मा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सीमा करकेल

प्रधान पाठक – के.के. साहू

शिक्षक/शिक्षिकाएं – विमला चौहान, नोहर लाल यादव, घनश्याम साहू, फातिमा जांगड़े

स्व-सहायता समूह – सीमा यादव, चमेली बंजारे

और लगभग 120 विद्यार्थियों की उपस्थिति कार्यक्रम को सार्थक बना गई।

 

📸 इस प्रेरणादायक आयोजन ने ग्रामवासियों में स्वास्थ्य, पर्यावरण और संस्कारों के प्रति नई जागरूकता जगाई।

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version