रायपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस ने एक बड़े अवैध वसूली के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा सिंह तोमर, पति वीरेंद्र सिंह तोमर (आयु 41 वर्ष), निवासी साईं विला भाटागांव थाना पुरानी बस्ती को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मामले का विवरण –
तेलीबांधा थाना पुलिस को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 332/2025 भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही करनी थी। जब पुलिस ने आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दी तो रोहित सिंह तोमर फरार मिला। इसके बाद माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायपुर से तलाशी वारंट प्राप्त कर 3 जून को तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जमीन की खरीद-बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामे, कोरे स्टांप पेपर, भरे हुए चेक एवं कोरे चेक बरामद किए गए।
जांच के दौरान गवाहों के बयान में यह सामने आया कि रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर और उनके परिवारजन व अन्य साथियों द्वारा लोगों को कर्ज देकर उनके हस्ताक्षर युक्त चेक व स्टांप अपने पास रखकर भारी ब्याज वसूल किया जाता था। इतना ही नहीं, डराकर औने-पौने दामों पर जमीन की रजिस्ट्री भी कराई जाती थी। ब्याज की वसूली कुछ रकम नकद तथा कुछ रकम आरोपी शुभ्रा सिंह तोमर के खाते में जमा कराई जाती थी।
पुलिस की कार्रवाई –
साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध धारा 308(2), 111 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पूछताछ के दौरान शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर की भी संलिप्तता पाई गई। इसके बाद आरोपी को 13 जून 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन –
इस पूरी कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।