रावाभाठा में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

रावाभाठा (पुरानी बस्ती)।

आज क्षेत्र में सड़क सुविधा के सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी के मार्गदर्शन में तथा वार्ड पार्षद ओमप्रकाश साहू जी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम बीरगांव के विशेष प्रयासों से रावाभाठा में सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

 

यह सड़क निर्माण कार्य किशन विश्वकर्मा के घर, पुराने ग्राम पंचायत भवन से प्रारंभ होकर भाई माखन साहू के घर होते हुए धनसाय यादव गोकुल नगर मनोरंजन भवन तक कराया जा रहा है। इस परियोजना से स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी और क्षेत्र का समुचित विकास होगा।

 

इस अवसर पर भाजपा बूथ क्रमांक 93 के अध्यक्ष श्री जितेंद्र निषाद सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने विधायक एवं पार्षद महोदय का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

SEO टाइटल:

रावाभाठा में विधायक मोतीलाल साहू के मार्गदर्शन में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ

 

Google News टाइटल:

रावाभाठा में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ

 

Viral Hashtags:

#रावाभाठा #सीसीरोडनिर्माण #मोतीलालसाहू #बीजेपी #नगरविकास #छत्तीसगढ़समाचार #JitendraNishad #BJPकार्यकर्ता #RoadConstruction

📢 रावाभाठा में विकास कार्य का शुभारंभ 🚧

आज माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी के मार्गदर्शन एवं पार्षद ओमप्रकाश साहू जी के प्रयासों से रावाभाठा में किशन विश्वकर्मा के घर से लेकर गोकुल नगर मनोरंजन भवन तक सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हुआ। 🙏

#विकास #सीसीरोड #रावाभाठा #मोतीलालसाहू

Share.
Exit mobile version