*संत कबीरदास जयंती पर चंद्रशेखर आज़ाद का संदेश: समाज सुधार के विचार आज भी प्रासंगिक*
समाज सुधार, भक्ति आंदोलन एवं मानवता के अद्भुत संदेश वाहक संत कबीरदास जी की जयंती पर देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस पावन अवसर पर नगीना लोकसभा के सांसद एवं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद ने संत कबीरदास जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने संदेश में कहा कि —
“संत कबीरदास ने समाज में व्याप्त ऊँच-नीच, जात-पात और कुरीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई और सत्य, प्रेम, समानता व मानवता का मार्ग दिखाया। आज उनके विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। हम सबको उनके उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”
कबीरदास जी के सुप्रसिद्ध दोहे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा:
“कबीरा कुंआ एक है, पानी भरैं अनेक।
बर्तन में ही भेद है, पानी सबमें एक।।”
यह दोहा आज भी हमें एकता, भाईचारा और समरसता का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और संत कबीरदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की।
संत कबीरदास जी की शिक्षाओं पर आधारित यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और समरसता को मजबूत बनाने का सशक्त प्रयास रहा।