बीरगांव (रायपुर)। छत्तीसगढ़ की समर्पित एवं जन-सरोकारों से जुड़ी समाचार सेवा छत्तीसगढ़ वंदनीय की प्रति आज नगर निगम बीरगांव के आयुक्त महोदय को भेंट की गई।

इस अवसर पर अख़बार की टीम ने आयुक्त से शिष्टाचार भेंट करते हुए अख़बार की दिशा और उद्देश्य से अवगत कराया।

 

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ वंदनीय के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह समाचार पत्र राज्य की संस्कृति, विकास और जनसमस्याओं की निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है। आयुक्त महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणादायक होती है।

 

फोटो में अखबार की प्रति सौंपते हुए छत्तीसगढ़ वंदनीय की टीम और आयुक्त महोदय एक साथ दिखाई दे रहे हैं। यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और दोनों पक्षों ने आगे भी सकारात्मक संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई।

 

 

 

यदि आप इसमें शामिल लोगों के नाम, तिथियां या अतिरिक्त विवरण जोड़ना चाहें तो कृपया बताएं — मैं खबर को और सटीक बना दूँगा।

Share.
Exit mobile version