*रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मोवा मंडल में पुण्य श्लोक रानी अहिल्या बाई होलकर जी के 300 वीं जयंती में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहु जी शामिल हुए *

*रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मोवा मण्डल अंतर्गत सामुदायिक भवन मोवा में भारत की महान वीरांगना,त्याग व न्याय की प्रतिमूर्ति पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी 300वीं जन्म जयंती स्मृति अभियान 2025 के अवसर पर में आयोजित “मण्डल कार्यशाला”में वक्ता के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक शामिल हुआ।*

मुख्य वक्तव्य में श्री मोतीलाल साहु जी कहा उनकी त्याग, तपस्या एवं सेवा भाव को स्मरण करते हुए अनुसरण करने की आवश्यकता है।

Share.
Exit mobile version