*प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सरजू प्रसाद धृतलहरे द्वारा असंवैधानिक कार्य *
आदरणीय श्री सरजू प्रसाद धृतलहरे जी के द्वारा जारी सुचना जो की आदेश नहीं है हमें सार्वजनिक रूप से आज दिनांक 24मई 2025 शनिवार को समय 18=09 PMको प्राप्त हुआ जो एप्रोप्रियेट समय पर नहीं है और जस्टीफाईड नहीं है अतः यह सुचना अवैधानिक है आप आज की तिथि में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष हैं फिर भी आपको न जाने कौन सलाह दे रहा है और आप सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी होते हुए भी स्वयं को फंसाने वाला अवैधानिक काम कर रहे हैं आपको फर्म एवंं सोसायटी एक्ट का अध्ययन करना चाहिए। हमारा आपसे अनुरोध है की अनावश्यक पत्राचार से बचें ।
मिंसरिया की कार्यवाही नहीं करें
विनोद भारती
प्रदेश संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज